Breaking News

अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात किए चोरी…

Jdñews Vision…

(सन्तोष कुमार गुप्ता)

गोरखपुर: : कौड़ीराम : : बांसगांव थानांतर्गत ग्राम पंचायत धस्की में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिया। धस्की निवासी आदित्य यादव पुत्र स्व. कृष्ण नारायन यादव ने बांसगांव पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि दिनांक 11/02/2025 की रात में हमारे घर में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ली गई। प्रार्थी एंव परिवार के लोग सुबह 5 बजे जब कमरे में गये तो आलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ मिला,जिसमें से 3 सोने की माला (प्रत्येक 15 ग्राम लगलग), सोने की अगूंठी (प्रत्येक 7 से 8 ग्राम लगभग) और लगभग दो किलो चाँदी जिसमें पाजेब, कड़ा और चाड़ा एवं 4000 रुपये नगद गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About admin

Check Also

मृणाली अविनाश जोशी गोरखपुर के नए मुख्य विकास अधिकारी..

*गोरखपुर की एसडीएम सदर/जॉइन्ट मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सिद्धार्थनगर जिले का मुख्य विकास अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *