***जेडीन्यूज़ विज़न ***
आगरा : : मां भारती के वीर सपूत स्वाभिमानी महाराणा प्रताप जी की शोभा यात्रा
आगरा नगर एत्मादपुर में तृतीय बार भव्य रूप से निकाली जाएगी |
शोभा यात्रा की भव्य तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक मां दुर्गा गार्डन बरन रोड पर आयोजित की गई तथा आयोजन समिति गठित की गई जिसमें मुकेश सिसोदिया को अध्यक्ष तथा अंशुमन ठाकुर को संयोजक एवं माधवेंद्रनाथ को सहसंयोजक व अश्वनी गौर को कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी व विपिन सिसोदिया उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अजयपाल सोलंकी, सत्यपाल सिंह परमार, अमरदीप सिंह, योगी धाकरे, विश्वजीत सिंह, विष्णु ठाकुर, सुनील ठाकुर, रामवीर जादौन, सोनू सिकरवार एवं मंत्री पद टिंकू पुंडीर, भानु ठाकुर, कन्हैया सोलंकी, सत्यम ठाकुर, चिक्की ठाकुर, कपिल ठाकुर, राहुल तोमर एवं महामंत्री पद की जिम्मेदारी श्याम सोलंकी तथा मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी, योगेशकांत जादौन , मुलायम सिंह चौहान, मोहित सिसोदिया , कुलदीप राघव आदि गणमान्य जनों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भव्य शोभायात्रा निकालने की समाज सरदारी की ओर से दी गई | इस बार शोभायात्रा बहुत ही भव्य रुप से निकाली जाएगी तथा शोभायात्रा में क्षत्रिय समाज की सिरमौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे तथा समस्त सम्मानित क्षत्रिय समाज शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान करेगा एवं मां भारती के पुरोधा स्वाभिमानी महाराणा प्रताप जी की शोभायात्रा क्षत्रिय समाज भव्य तरीके से निकालेगा