*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : सेना के चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आयोजित हुई परीक्षा में सॉल्वर को बैठाने के आरोपी अभ्यर्थी को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार के मुताबिक, फिरोजाबाद जलालपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में धोबी पद के लिए फार्म भरा था। 12 मार्च से 16 मार्च तक लिखित परीक्षा और निपुणता टेस्ट हुआ। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की औपचारिकता पूर्ण करने के लिए बुलाया गया। फिरोजाबाद निवासी धर्मेंद्र भी शैक्षिक दस्तावेज लेकर चिकित्सा कोर केंद्र पहुंचा। जांच में प्रवेश पत्र पर लगी फोटो में अन्तर पाए जाने पर धर्मेंद्र से पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि धोबी पद पर नियुक्ति के लिए शिकोहाबाद निवासी केशव कुमार को सॉल्वर बना कर उसने भेजा था। प्रवेश पत्र में केशव की फोटो की लगाई गई। यह बात आरोपी केशव ने पूछताछ में बताई। इसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह ने कैंट पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।