*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
सरोजनीनगर/लखनऊ: : थाना बिजनौर क्षेत्र में नशेड़ियों ने मारपीट कर रुपये छीन लिये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पटवारी मोहल्ला निवासी अजय के मुताबिक गुरूवार की रात घर वापस लौट रहा था।
रास्ते में नशे में धुत संदीप,नौसा व नूर निवासी बिजनौर उसे रोक कर छीना-झपटी करने लगे। जिसका विरोध करने पर गंदी-गंदी गालियां देकर मारापीटा। जिससे उसे काफी चोटें आई है। इसी दौरान उन लोगों ने पैंट में रखे पर्स छीन लिया। जिसमे साढ़े चार हजार रुपए रखे हुए थे।