Breaking News

ई-रिक्शा की बैटरी फटने से मां-बेटे समेत तीन की मौत ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
-बीबीडी थाना क्षेत्र के निवाज नगर की घटना०००
-मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल०००
लखनऊ : :  बीबीडी थाना क्षेत्र के निवाज नगर में चार्रि्चंग में लगी ई-रिक्शा की बैटरी में ब्लास्ट होने के घर में आग लग गई। जिसमें घर में सो रही महिला समेत चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को आनन-फानन उन्हें सिविल अस्पताल ले गई। जहां गुरूवार को इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि बुरी तहर से झुलसी महिला ने उपचार के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायल बच्चों का अभी इलाज चल रहा है।  मूल रुप से गोसाईपुरवा ढ़कवा मोहम्मदपुरखाला बाराबंकी निवासी अंकित गोस्वामी बीबीडी थाना क्षेत्र के नेवाजनगर में नरेश रावत के मकान में किराये पर रहते हैं। अंकित ई-रिक्शा चलाता है। बुधवार को रोज की भांति अंकित ने ई-रिक्शा की बैट्री खोलकर उसे चार्जिंग में लगा दिया था। बताया जा रहा है कि तड़के सुबह वह पेशाब करने के लिए उठा। जैसे ही वह बाहर निकला चार्जिंग में लगी बैट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। बैट्री के ब्लास्ट होने के कारण घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर अंकित की पत्नी रोली गोस्वामी (25) अंकित का बेटा कुंज गोस्वामी (3), समर गोस्वामी और उसकी भतीजी रिया व सिया गोस्वामी बुरी तरह से झुलस गई। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाया। इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। आनन-फानन में पुलिस ने पांचों को सिविल अस्पताल ले गई। पुलिस ने बताया कि सिविल अस्पताल से परिजन निजी अस्पताल ले गये। जहां बृहस्पतिवार को रिया और कुंज की मौत हो गई। जबकि रोली ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बेटा समर व भतीजी सिया अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने तीनों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिवारीजन शव लेकर गृह जनपद बाराबंकी लेकर चले गए।
-ओवर चार्जिंग की वजह से फटी बैटरी००
पुलिस का मानना है कि हादसा बैटरी के ओवर चार्जिंग से हुआ है। दरअसल, बैटरी ओवर चार्जिंग के कारण काफी गर्म हो गई थी जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया। अंकित के अनुसार, शुक्रवार तड़के वह घर के बाहर बाथरूम में था। तभी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर अंदर गया। उसने देखा ई-रिक्शा की बैटरी फट गई थी। अंकित ने बताया कि ओवरचार्जिंग की वजह से बैटरी फटी है।
जमीन में झुलसे पड़े थे सभी
अंकित की आंखें तब फटी रह गई जब बैटरी फटने की वजह से पत्नी और बच्चों के साथ भतीजी जमीन पर झुलसे पड़े दिखे। अंकित ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसने सभी को चिनहट के निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान अंकित की पत्नी रेनू, बेटे कुंज और भतीजी रिया की मौत हो गई है।

About admin

Check Also

कश्मीर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक…

Jdñews Vision…. कश्मीर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक भारत विश्व की आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *