लखनऊ : : आशियाना थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने फांसी लगाकर जान दे दी। रिक्शा कालोनी सेक्टर एम-1 निवासी 60 वर्षीय लाखन ने अपने घर में खिड़की से गमछा का फंदा बना फांसी लगा अपनी जान गवां दी। पुलिस के मुताबिक मृतक पेशे से मजदूर था । मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्री है।
