*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : गोमतीनगर विस्तार में नौकरी देने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए उसे भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार कोतवाली ने मुकदमा दर्ज किया है। अयोध्या हैदरगंज निवासी अजय कुमार दूबे के मुताबिक नौकरी की तलाश के दौरान सोशल मीडिया से उन्हें गोमतीनगर विस्तार स्थित एथेनिक लाइफस्टाइल फर्म का पता चला। जिसका संचालन देवेंद्र सिंह और पंकज यादव करते हैं। आरोपियों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नौकरी की पोस्ट डाली हुई है। अजय ने बताया कि पोस्ट पढ़ने के बाद उन्होंने पंकज यादव के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया। आठ मई को वह अयोध्या से फर्म के दफ्तर पहुंचा। वहां उसे बताया गया कि तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद नौकरी लग जाएगी। आरोपियों ने अजय से 25 हजार रुपये ट्रेनिंग के नाम पर जमा करा लिए। पीड़ित के मुताबिक, तीन दिन तक उससे कोई काम नहीं कराया गया। 11 मई को पंकज ने लाइफस्टाइल बिजनेस के बारे में जानकारी देते हुए नौ हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। यह बात सुन कर अजय ने इनकार कर दिया। उसने ट्रेनिंग के बदले लिए गए 25 हजार रुपये लौटाने को कहा। यह बात सुनते ही पंकज यादव के साथी विनय कुमार, रोहित, विमलेश, अभिषेक, अरुण और संदीप ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अजय को पीट कर भगा दिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार विनय कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।