*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : नगर निगम के पूर्व संविदा कर्मी ने हाउस टैक्स जमा कराने का झांसा देते हुए महिला से 12 हजार रुपये हड़प लिये। गोमतीनगर कोतवाली में वसूली और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर निगम जोन-चार के इंस्पेक्टर मो. इमरान खां के अनुसार विभाग की तरफ से संविदा पर विकासनगर निवासी आकाश शर्मा की नियुक्ति की गई। हाउस टैक्स बिल बांटने के दौरान आकाश ने कई लोगों से बिल जमा करने, नामांतरण व अन्य काम कराने के बदले रुपये मांगना शुरू कर दिया। इस बात की शिकायत मकान मालिकों ने विभाग में की। आरोप लगने पर आकाश की संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी गई। इसके बाद आरोपी लगातार लोगों से सम्पर्क करता रहा। खरगापुर निवासी शबीना खातून से भी एक माह पूर्व हाउस टैक्स जमा कराने के बदले 12 हजार रुपये ऐंठ लिए। बिल की रसीद नहीं मिलने पर पीड़िता ने दस मई को जोन चार कार्यालय में शिकायत की। आरोप सही पाए जाने पर नगर निगम इंस्पेक्टर ने गुरुवार को गोमतीनगर कोतवाली में आकाश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।