*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : एसटीएफ ने कोरियर कंपनी के कंटेनर की सील तोड़ कर इलेक्ट्रानिक व कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कोरियर कंपनी के कंटेनर से सील तोड़ कर इलेक्ट्रानिक व कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के बारे में जानकारी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कन्टेनरों से सील खोलकर सामान चोरी करने वाले उसे बेचने के फिराक में हाथरस रोड पर मछली पुलिया के पास थाना एत्माददौला जनपद आगरा में आने वाले है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बनवारी निवासी नन्दा का नगला धनौली,थाना मलपुरा आगरा ,जगदीश निवासी मोहल्ला लोधी कस्वा मनियॉ धौलपुर राजस्थान, राजेन्द्र राजपूत निवासी नगला नन्दा मुल्ला की प्याउ, थाना मलपुरा आगरा ,राजेश राजपूत निवासी नौआरी ग्राम भोजपुर, थाना अतरौली अलीगढ़ं समेत राधेश्याम निवासी चन्दननगर, थाना कोतवाली देहात एटा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर बड़े-बडे कन्टेनरों के चालकों से मिलकर कीमती इलैक्ट्रनिक व सामान को निकाल लेते थे। हमारे अलावा हमारे गैंग में आमिर निवासी ग्राम जिरौली धूम सिंह थाना अतरौली अलीगढ़ व रवि राजपूत निवासी मुल्ला की प्याउ धनौली थाना मलपुरा आगरा शामिल है। जो वर्तमान में कासंगज जिले में पुलिस में सिपाही है,और बिक्रम कन्टेनर का चालक है, जो बसुन्धरा एटा का निवासी है। आरोपियों ने बताया कि बरामद माल करीब 15-20 दिन पहले एक कन्टेनर से रवि राजपूत सिपाही के कहने पर हम लोगों ने मिलकर योजनाबद्व तरीके से मिलकर चोरी किया था। पूरे माल को बेचकर रवि राजपूत, राजेश, बनवारी, राधेश्याम, राजेन्द्र व आमिर व विक्रम को मिलना था। माल खरीदने के लिए जगदीश आया है जिसने हमसे 18 मोबाइल फोन खरीदे हैं।