Breaking News

रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया…

Jdnews vision…

14-जुलाई -2024 दिन -रविवार को मदद सेवा संस्था, गोरखपुर एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव रक्तदान सेवा समिति, जटाशंकर, गोरखपुर के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर मदन मोहन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बी० टेक० प्रथम वर्ष के छात्रों ने सोशल इंटर्नशिप के तहत बढ़ चढ़कर रक्तदान किया | प्रथम रक्तदाता के रूप में विश्यविद्यालय के अतिथि शिक्षक अभिषेक सिंह ने रक्तदान किया जिससे अभिप्रेरित होकर अनेक छात्रों ने रक्तदान किया |सोशल इंटर्नशिप के अन्तर्गत बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने गुरुद्वारा परिसर की विधिवत साफ सफाई किया।

उक्त अवसर पर उपस्थित समाजसेवी डॉ० राजेश चंद्र गुप्त ने सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए रक्तदान से लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर गौरव शर्मा ने रक्तदान के विषय में सम्बोधित करते हुए बताया कि रक्तदान से कैंसर ,हीमोग्लोबिन , शरीर का वजन बढ़ना जैसे गंभीर समस्याओ से निजात मिलता है |

प्रथम रक्तदाता के रूप में रक्तदान करने वाले अभिषेक सिंह ने बताया कि रक्तदान जहाँ एक ओर किसी दूसरे की जान बचाने में मदद करता है वहीँ दूसरी ओर इससे परम आत्म संतुष्टि मिलती है ।

उक्त अवसर पर संस्था के वरिष्ठ हितचिंतक शुभम श्रीवास्तव, राहुल सिंह , विवेक मिश्र, आशीष नंदन सहित विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं में विशेष रूप से ऋषिकेश जायसवाल , हर्ष,रविकांत त्रिपाठी,विनायक मिश्रा ,सिद्धार्थ प्रकाश, अदिति सिंह, तनुष हिरवानी, नंदिनी सिंह, बिस्मन प्रीत कौर समेत आदि छात्र उपस्थित रहे । श्री गुरुनानक सेवा समिति के तरफ से सरदार जसपाल सिंह, जगनयन सिंह नीटू एवम् गोरखनाथ चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही।

About admin

Check Also

भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं : गिरजेश कसौधन…

Jdñews Vision… मनकापुर/ गोण्डा: : बुधवार को नगर मे तैनात राजस्व अमीन उमा शंकर दुबे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *