Breaking News

दिल्ली से लखनऊ आये दंपत्ति से विवाद के बाद किया अपहरण…

Jdnews vision…

०किसी लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद अपहरण के बाद मांगी पांच लाख की फिरौती…

०पुलिस ने बताया कि नौकरी की तलाश में आये थे लखनऊ…

लखनऊ: : दिल्ली से नौकरी की तलाश में लखनऊ आये दंपत्ति से होटल दिलाने के बाद लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अपहरण करने के साथ फिरौती मांगने वाले चार अभियुक्तों को बिजनौर पुलिस व साउथ जोन की क्राइम टीम ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। अपहरण कर्ताओं से व्यक्ति को सकुशल बरामद किया। अपहरण कर्ताओं के पास से घटना में प्रयोग एक्सयूबी कार भी बरामद हुई।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि 12 जुलाई को हिमांशी निवासिनी उत्तम नगर नई दिल्ली अपने पति महेंद्र कालरा के साथ रात के वक्त नौकरी की तलाश में लखनऊ पहुंची । जिसके बाद रात करीब ढाई बजे वह बिजनौर थाना क्षेत्र के एसआर होंटल पहुंची। जहां पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ लोग विवाद करने लगे। एक नए अपने साथियों को फोनकर बुला लिया।पीड़िता ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा उनके व उनके पति के साथ गालीगलौच, मारपीट की गयी व उनके पति का अपहरण कर लिया गया। बिजनौर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुट गई। अपहरण कर्ताओं ने पीड़िता से अपहृत महेन्द्र को मुक्त करने के लिए पाँच लाख रूपये की फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती न देने पर जान से मार लाश गंगा मे फेंक देने की धमकी दी गयी थी। इसी डर की वजह से वादिनी द्वारा अभियुक्तगण को दिये गये PAYTM व मोबाइल नम्बर पर कई बार मे पचास हजार रूपये दिये गये। इसके बाबजूद भी अभियुक्तगण पाँच लाख रूपये मांगते रहे। घटना के दिन शाम को जब अभियुक्तगण झकरकटी बस स्टॉप के पास कानपुर मे चाय पीने लगे तब अपहृत महेन्द्र बचते बचाते बस स्टैण्ड मे घुस गया और उनके चगुंल से छूटकर बस मे बैठकर लखनऊ आ गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीमो को लगाया गया जिसमे क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। इन टीमों द्वारा टैक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. हिमाशुं यादव निवासी ग्राम रमुपुर थाना बकेवर जनपद इटावा, हालपता 1175 वकील नगर 1201 कल्यानपुर थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर, 2. संदीप सिंह मौजा फखरपुर बरेवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज, 3. श्यामजी कुशवाहा निवासी ग्राम मतौली थाना कोतवाली जनपद कन्नौज हालपता-कस्बा बारा सिरोही थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर, 4. सौरभ यादव निवासी सिशाट थाना जसवन्त नगर जनपद इटावा हालपता 293 विकास नगर थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर को कैथी मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक अदद XUV300 कार भी बरामद किया गया।

०कार में ही घुमाते रहे अपहरणकर्ता…
अपहरण कर्ताओं के चुंगल से छूटने के बाद लखनऊ पहुंचे महेंद्र ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई की दोपहर तक उसे कार में ही घुमाते रहे। वह कार से ही कानपुर ले गए। वह दोपहर तक कार में ही घुमाते रहे। जब वह कानपुर के झकरकटी बस स्टॉप के पास चाय पीने के लिए रुके तभी मौका पाकर भाग निकला।

०हिमांशु से हुआ था विवाद…
पुलिस नेबताया की अपहरण कर्ता हिमांशु से पीड़ित का विवाद हो कुछ लेन देने के लेकर हुआ था जिसके बाद हिमांशु के अपने उपरोक्त साथियों के साथ अपहरण कर लिया।

०बोले जिम्मेदार…
अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। जिन खातों में फिरौती की रकम ली गई उन खातों को फ्रीज कर दिया गया है। अपहरण के दौरान एक स्कार्पियो कार का भी इस्तेमाल किया गया है। उसकी भी तलाश की जा रही है। सभी अभियुक्तो को रिमांड पर लेकर पूछतांछ की जाएगी।
अरविंद कुमार राणा
…इंस्पेक्टर बिजनौर…

About admin

Check Also

भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं : गिरजेश कसौधन…

Jdñews Vision… मनकापुर/ गोण्डा: : बुधवार को नगर मे तैनात राजस्व अमीन उमा शंकर दुबे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *