*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : चोरों ने मडियांव में पुरोहित, तालकटोरा में और अधिवक्ता के मकान चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक मकान से एसी और गोसाईगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ले गए।
मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी पंडित सुरेश कुमार श्रीवास्तव पुरोहित का काम करते है और घर पर ही परचून की दुकान है। उनके मुताबिक बीती 7 मई को खाना खाने के बाद परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। रात में चोर उनके घर में घुसकर दूसरे कमरे में रखी अलमारी और बक्शा का ताला तोड़कर कीमती और 50 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। वहीं फैजुल्लागंज स्थित श्याम बिहार कालोनी निवासी अधिवक्ता दिवाकर गोयल के निमार्धीन मकान से करीब 40 हजार रुपए कीमत के तार चोरी हो गए। वहीं, चोरों ने तालकटोरा के राजाजीपुरम सेक्टर-13 निवासी रुपेश कुमार गुप्ता के घर का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। चोरों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके अलावा चोरों ने गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित इन्दिरानगर निवासी विवेक लधानी के मकान का एसी, एसी कम्प्रेसर चोरी कर ले गए। उधर, गोसाईगंज लक्ष्मणपुर निवासी वीर सिंह के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ले गए। वीर सिंह की किसान पथ पर सरिया, सीमेंट की दुकान है।