*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
गोसाईंगंज/ लखनऊ : : अमेठी कस्बे के निकट एक युवक की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक बाराबंकी के मखनापुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार (35) बाइक से गुरुवार की शाम गोसाईंगंज की ओर जा रहा था। कोडरा मोड़ निकट अमेठी कस्बे में किसी वाहन के बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिर जाने पर रौंदते हुए वाहन समेत चालक फरार हो गया। लेकिन युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के दौरान युवक को टक्कर मारने वाले वाहन की नंबर प्लेट टूट कर घटना स्थल पर गिर गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम ले लिए भेजने के बाद वाहन की तलाश में जुटी है।