Breaking News

सांप ने जिस विकास को 7 बार काटा, पकड़ा गया उसका झूठ? CMO ने खोल दी पोल

एक बार जब जांच की टीम विकास के घर पहुंची थी तो घर पर ताला लटका हुआ था. फोन कर जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि विकास अपने परिजनों के साथ सालासार बालाजी मंदिर पहुंचा हुआ है, जहां वो दर्शन करने आया है.

फतेहपुर के सीएमओ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विकास की बीमारी के बारे में बताया.

सीएमओ ने जिलाधिकारी को बताया कि विकास को स्नेक फोबिया है.
फतेहपुरः 40 दिन के भीतर 7 बार सांप काटने का दावा करने वाले विकास को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. कभी पुलिस जांच में कुछ अलग तथ्य नजर आ रहे हैं तो कभी स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच रिपोर्ट में नई जानकारी आ रही है. इसी कड़ी में जिले के सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरि ने अब नई जानकारी दी है. सीएमओ ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि विकास स्नेक फोबिया से पीड़ित है. पीड़ित को बार-बार सांप काटने का आभास होता है. ऐसी स्थिति में पीड़ित को किसी मनोचिकित्सक से सलाह लेना सही होगा.’

इसके अलावा उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘एक व्यक्ति को बार-बार इतने कम अंतराल में सांप द्वारा काटना संभव नहीं है.’ बता दें कि एक बार जब जांच की टीम विकास के घर पहुंची थी तो घर पर ताला लटका हुआ था. फोन कर जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि विकास अपने परिजनों के साथ सालासार बालाजी मंदिर पहुंचा हुआ है, जहां वो दर्शन करने आया है. क्योंकि उसे एक तांत्रिक ने बताया है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी अपनी जांच रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें विकास के शरीर पर सांप के काटने के निशान को संदिग्ध बताया गया था।

About admin

Check Also

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न…

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा : : 9 नवंबर को सिंचाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *