Jdñews Vision…
आवास विकास के साथ एलडीए ने नही लगाया निर्माण पर रोक…
नगर निगम के मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी नही की कार्यवाईं…
किसान अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने के लेकर लगा रहा चक्कर
लखनऊ: : सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के हरिहर नगर गांव में दबंग भू माफियाओ ने किसान के साथ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रात दिन निर्माण करा रहा है। जिस पर कार्यवाईं करने के बाद नगर निगम भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर शांत बैठ गई। जबकि अपर आयुक्त नगर निगम पंकज श्रीवास्तव ने मुक़दमा दर्ज करवा कर अवैध निर्माण को पुलिस की मौजूदगी में तोड़े जाने का दावा किया है पर अभी तक अवैध निर्माण तोड़ा नहीं गया है आवास विकास व एलडीए भी क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाईं नही किया। निर्माण आज भी जारी है।
पीड़ित किसान डिप्टीगंज निलमथा निवासी वेद प्रकाश रावत ने बताया कि उसकी जमीन हरिहर नगर गांव के खसरा संख्या 209 का एक हिस्से में किसान की जमींन है तो दूसरे हिस्से में नगर निगम की जमीन ऊसर में दर्ज है। पीड़ित किसान ने अपनी जमीन पर बनवाने से पहले आवासीय दर्ज करा रखा है। धारा 24 पैमाईश भी करवा रखी लेकिन कुछ भूमाफियाओं ने नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने के साथ किसान की जमीन पर भी निर्माण करा रहे है। इस बात की भनक जब नगर निगम को हुई तो 4 नवम्बर को नगर निगम के लेखपाल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़ित का आरोप है कि डिप्टीगंज निलमथा में रहने वाले देवेंद्र नाथ, महेश वर्मा , रामजी चौधरी , संजय हिरवानी व आदर्श वर्मा अपने गुर्गों के साथ मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। जिसकीं शिकायत सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर से की। पीड़ित किसान के बताया कि सरोजनीनगर में उपजिलाधिकारी उसकी बात को नही सुन रहे है तो दूसरी तरफ पुलिस दबंगो के खिलाफ मुकदमा नही लिख रही है। ऐसे में कही भी गुहार लगाओ तो जांच इन्ही दोनो को मिलती है। और यह सभी जांच में लीपापोती कर देते है। पीड़ित ने बताया कि कोई जब निर्माण करता है तो आवास विकास व एलडीए बिना नक्शा पास हो रहे निर्माण को रोकने पहुंच जाता है। लेकिन उपरोक्त निर्माण में कोई कार्यवाईं नही हो रही है। पीड़ित का आरोप है सबकी मिलीभगत से निर्माण दिन रात जारी है। किसान का आरोप है कि प्रशासन सिर्फ दिखावा कर रहा है।