Breaking News

वृक्ष महोत्सव मनाया गया

जेडी न्यूज़ विजन

हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा

गोंडा: :  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा में वृक्ष महोत्सव 2024 की शुरुआत की गई l प्रधानाचार्य प्रभु नाथ मिश्रा ने संस्थान के ट्रेनिंज और कर्मचारियो को वृक्षारोपण की महत्व पर अपनी बात रखी और कहा कि किसी क्षेत्र में अधिक हरियाली बनाने के लिए पेड़ लगाना महत्वपूर्ण है पेड़ जानवरों और पौधों के लिए घर है इसलिए हमारे जीवन में वृक्ष सबसे महत्वपूर्ण है कार्यदेशक विजय बरवार ने कहा कि वृक्ष के बिना हम अपना जीवन कल्पना भी नहीं कर सकते , जीवन शक्ति प्रदान करने वाली ऑक्सीजन हमें वृक्ष से प्राप्त होती एक वृक्ष मां के नाम पर सभी को लगाने के लिए संदेश दिया l कार्यदेशक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वृक्ष प्रदूषण को कम करता है और वातावरण में स्वच्छ वायु प्रदान करता है ,कार्यदेशक शिवाकांत तिवारी ने कहा वृक्ष जलवायु को नियंत्रित करने मिट्टी की रक्षा करने व अन्य जीवों के घर बनाने में मदद करता है इस अवसर पर विजय बरवार और उत्तम वर्मा की नेतृत्व में एक पौधों की बारात निकाली गई कृपाराम और अशोक तिवारी मिलकर के बच्चों को वृक्ष संबंधी स्लोगन के नारे लगवाए तदोपरांत अलग-अलग प्रकार के सैकड़ो वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया सभी को एक-एक पौधों को गोद लेने को कहा गया और उनका ख्याल रखना समय पर खाद पानी देने का संकल्प कराया गया , वृक्षारोपण कार्यक्रम में विवेक मिश्रा, प्रवीद्र कुमार के के मेथ सरिता मेडम ,माया , नित्यानंद ,श्यामसुंदर संजय , गौरव मल्होत्रा गौरव मल्होत्रा, हर्षित संजय, अंकित कुमार, कुमार प्रजापति ,सुप्रभा श्वेता ,पूजा इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाया l इसी क्रम में दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधानाचार्य हनुमंत लाल पांडे ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया एवं समस्त निजी आईटीआई में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गयाI

About admin

Check Also

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न…

गोंडा जेडी न्यूज़ विजन हरीश गुप्ता जिला संवाददाता गोंडा : : 9 नवंबर को सिंचाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *