***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : राजधानी बंशीगढ़ी के पास माल-जेहटा रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर मार दी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी के बंशीगढ़ी के पास माल-जेहटा रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर मार दी. जिससे बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया माल-जेहटा रोड पर जाम लगा दिया. मौके पर मलिहाबाद-माल थाना पुलिस पहुंची.