*** जनोदय न्यूज़ विज़न **
(राघवेंद्र मिश्रा)
नई दिल्ली : : सामाजिक संस्था एक दाना फाउंडेशन की ओर से सफदरजंग अस्पताल में मरीजों को गर्मी से राहत देने के लिए छः जम्बो कूलर डोनेट किये गए हैं। संस्था के अध्यक्ष धीरज शर्मा व सचिव गौरी शंकर ने बताया कि ये कूलर सीआरपीएफ के शिविरों में लगाये जायेंगे ।
इस अवसर पर एम्स के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजीव लालवानी सीआरपीएफ की 70 वीं बटालियन के कमांडेंट वासी ग्यालिक अखंड भारत हिन्दू राष्ट्र निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिरोहा व कालका जी मन्दिर के महन्त सुनील सनी मौजूद थे ।