जेडी न्यूज़ विजन उत्तर प्रदेश गोंडा ००
तहसील संवाददाता मनकापुर ००
(अमर चंद्र कसौंधन )
-भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह( राजा भैया) के आशीर्वाद से दुर्गेश बबलू सोनी ने दर्ज कराई जीत ०००
मनकापुर /गोंडा: : नगर निकाय चुनाव में इस बार भी राज परिवार के आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बबलू सोनी ने भारी मतों से विजय श्री हासिल की ।
शनिवार को नगर में स्थित ए पी इंटर कॉलेज मनकापुर के परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निकाय चुनाव मतगणना सकुशल संपन्न हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बबलू सोनी को कुल मत 2919 मिले वही उनके निककतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी राम कृपाल सोनी राहुल को 2034 वोट पाकर सन्तोष करना पड़ा।
Aमतों के अंतराल में (885) मतों से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी राम कृपाल सोनी (राहुल) को पराजित किया।
इसी क्रम में नगर पंचायत के 10 वार्डो के सभासदों के संपन्न हुए चुनाव में वार्ड नम्बर ( 1) पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी बैजन्ती सिंह 355 मत पाकर विजयी घोषित हुई । वही निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयपता देवी को 168 मत पाकर सन्तोष करना पड़ा।
,
वार्ड नम्बर ( 2 ) से भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद चौहान 193 मत पाकर विजई हुए । वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार 132 मत पाकर संतोष करना पड़ा।
वार्ड ( 3) गायत्री नगर से भाजपा प्रत्याशी सारिका सिंह 277 मत पाकर विजयी हुई। वही निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा तिवारी को 243 वोट पर संतोष करना पड़ा।
वार्ड नंबर (4 )जवाहर नगर से निर्दल प्रत्याशी विजय लक्ष्मी 111 मत पाकर विजई घोषित हुई वही निकटतम प्रतिद्वंदी ममता को 110 मत मिले । वे एक मत से चुनाव हार गई ।
वार्ड नंबर( 5 ) गांधीनगर से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश कुमारी 219 वोट पाकर विजई घोषित हुई वही निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी विजयलक्ष्मी पटवा 161 वोट पाकर संतोष करना पड़ा।
वार्ड नंबर( 6) शास्त्री नगर से भाजपा प्रत्याशी वैभव सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। वार्ड नंबर ( 7 ) रफी नगर से निर्दल प्रत्याशी अब्दुल मन्नान 262 पाकर विजई हुए वही निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र गुप्ता 162 वोट पाकर संतोष करना पड़ा।
वार्ड नंबर( 8 )भाजपा प्रत्याशी श्याम नारायण जसवाल (कुल्ली) 163 वोट पाकर विजई हुए । वही निकटतम प्रतिद्वंदी गिरजेश कुमार कसौधन को 103 वोट पाकर संतोष करना पड़ा।
वार्ड नंबर (9) आजाद नगर भाजपा प्रत्याशी विकास हांडा ( गोपी ) निर्विरोध निर्वाचित हुए।
वार्ड नंबर (10) सुभाष नगर से निर्दल प्रत्याशी अजय जयसवाल 137 वोट पाकर विजई हुए वही निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पटवा 117 मत पाकर सभासद का चुनाव हार गये।
गौरतलब हो इस बार नगर पंचायत मनकापुर के 10 वार्डो में भाजपा सिंबल से सभासद पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में वार्ड नंबर ( 6) मो0 शास्त्री नगर से भाजपा प्रत्याशी वैभव सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए तो वही वार्ड नंबर (9) मो0 आजाद नगर से भाजपा प्रत्याशी विकास हॉडा ( गोपी) भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।