Breaking News

डौकी के मुटनई मे एक किसान की बोरिंग मे पानी जाने से कोठरी भरभरा कर गिरी किसान बचा बाल बाल…

Jdnews Vision…

आगरा डौकी: :विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र ग्राम पंचायत मुटनई मे उस समय की बात है जब विगत दिनो से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बीती रात मे ग्राम मुटनई के एक किसान के निजी नलकूप की कोठरी अचानक भरभराकर गिर गई और किसान बचा बाल बाल ।

विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र गाँव मुटनई में निजी नलकूप के बोरिंग मे वारिस का पानी जाने से बोरिंग की मिटटी धस गई जिससे कोठरी भरभरा कर गिरी कोठरी मे सो रहे किसान बाल बाल बचा गया गनीमत रही कोई बडी जनहानि नही हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक धनपाल पुत्र लक्ष्मणसिह निवासी मुटनई थाना डौकी ने तीन वर्ष पूर्व खेती सिचांई के लिए नलकूप का बोरवेल कराया था जिसके ऊपर कोठरी बना ली थी। तभी रोजना की तहर धनपाल शनिवार रात कोठरी पर सोने के लिए गया था तभी रात्रि को मध्यरात्री के करीब कोठरी के अन्दर बोरिंग में बारिश का पानी व मिट्टी धसने की आहट हुई तो धनपाल दरवाजा खोलकर बाहर निकल आया तो देखा कि कोठरी से बाहर निकलते ही कोठरी धमाके के साथ भरभराकर गिर गई। घटना आवाज सुनकर स्थानीय गांव के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। और धनपाल ने बताया कि लाखो रूपये का नुकसान हो गया है।खेतो में भरा बारिश का पानी बोरिग में न जाने केैसे चला गया जिससे बोरिंग बैठ गया, और कोठरी गिर गई।

About admin

Check Also

भू माफिया दुबग्गा प्रकरण को लेकर भाकियू टिकैत संगठन ने दिया ज्ञापन..

(jdñews Vision… (सुरेन्द्र कुमार वर्मा) लखनऊ :  :गोसाई गंज दिनांक 18/9/2024 को आज  प्रदेश अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *