Breaking News

5 लूट करने वाले 09 आरोपी गिरफ्तार…

Jdñews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिलासपुर : : ऽ लूट करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

*ऽ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह द्वारा ऐसे मामलो में कड़ी कार्यवाही करने का दिया गया है निर्देश*

*ऽ लूट करने वाले 09 आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार।*

*ऽ लूट में बरामद किये गये रकम कुल 4600 रूपये एवं तीन नग चाकू, राड*

*
–00–
नाम आरोपी –
*01 शंकर रत्नाकर पिता परदेशी उम्र 20 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 02. अनिकेत बर्मन पिता रोहित बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 03 विवेक बर्मन पिता कमलेश बर्मन उम्र 22 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 04 अतुल बर्मन पिता राजकुमार बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 05. रंजित सूर्यवंशी पिता राजेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 18 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 06. श्याम बर्मन पिता रोहित बर्मन उम्र 21 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 07. सोनू बर्मन पिता रामकुमार बर्मन उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 08 रहिमन गोयल पिता बाबूलाल गोयल उम्र 19 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 09. अक्की उर्फ नितीश बर्मन पिता काशी बर्मन उम्र 18 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर*
*ऽ 10. विधि से संघर्षरत बालक*
ऽ दिनाॅक गिरफ्तारी -दिनांक 14.08.24 ।
—00—
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अमृत लाल सोनवानी, संतोष कुमार सोनवानी एवं राकेश कुमार केंवट जो वाहन चालक का काम करते है प्रतिदिन अपने वाहन से डस्ट लेकर परिवहन करते हैं दिनांक 12.08.2024 को इनके द्वारा अपने वाहन से डस्ट परिवहन किया जा रहा था ग्राम गतौरा औरा जयरामनगर के मध्य अज्ञात आरोपियों के द्वारा तीन अलग अलग जगह में रूपये, नगदी रकम, मोबाईल, को चाकू दिखाकर इनसे लूट किये थे तीनो प्रार्थियों के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । मामले कि गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार के मार्गदर्शन में आरोपियांे की पतासाजी की जा रही थी। आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ स्थानीय लड़कों द्वारा इस प्रकार की घटना कारित की जा रही है उक्त जानकारी के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तीन नग चाकू, लोहे की राड एवं कुल नगदी रकम 4600 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत आज दिनांक 14.08.2024 को गिरफतार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी निरीक्षक अवनीश पासवान, उपनिरीक्षक सुजान जगत, उप.निरी. आदित्य ठाकुर, प्र.आर.1416 विजय दीप त्रिपाठी, आर. मिथलेश सोनवानी, प्रेमशंकर बंजारे, संजय बंजारे, शिवधन बंजारे का विशेष योगदान रहा है।

About admin

Check Also

रेलवे कर्मचारियों को कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय समर्पण के लिए सम्मानित किया गया*

रेलवे कर्मचारियों को कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय समर्पण के लिए सम्मानित किया गया… वाल्टेयर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *