Jdnews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट
15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिलासपुर ज़िला पुलिस बल के उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा हेतु रजनेश सिंह(भा पु से), पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा *‘‘खाकी की शान’’* की घोषणा की गई।
*‘‘खाकी की शान’’ के लिये जिले में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले 11 अधिकारी/कर्मचारियों का चयन किया गया है।*
सभी अधिकारी कर्मचारियों को रक्षित केन्द्र स्थित बिलासागुड़ी में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शाम में आयोजित “खाकी की शान “कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जावेगा।