**? जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : हसनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को लूट के 19 मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये देने का इनाम की घोषण की है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके नाम चौक के चौबदारी मोहल्ला निवासी जीशान, सआदतगंज निवासी उजैफा, अख्तर अब्बास, सारिक, हसनगंज निवासी राहुल सिंह और बीकेटी निवासी गुफरान है। इनके पास से दो पहिया वाहन, 19 मोबाइल बरामद हुआ है। सभी मोबाइल की डिटेल लेकर जांच की जा रही है। इन गिरोह में वे लोग भी शामिल हैं, जो मोबाइल को बेचते थे। लगातार मोबाइल खरीदफरोख्त की शिकायत मिल रही थी। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में पारा, चिनहट सहित और कई थानों में चोरी, लूट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।