*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
काकोरी /लखनऊ : : क्षेत्र के दुबग्गा सीतापुर बाईपास चौराहा स्थित मार्केट में बेकरी की दुकान में रविवार की रात अचानक आग लग गयी। दुकान के अंदर लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मार्केट में अर्श हॉस्पिटल सहित कई दुकानें है।
दुबग्गा निवासी जुनैद की हाजी काम्प्लेक्स में गुड लाइफ नाम से बेकरी की दुकान है। दुकान काम्प्लेक्स की भूतल पर स्थित है। रविवार की रात लगभग 11 बजे बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गयी थी। दुकान के शटर से आग बाहर निकलने लगी। मार्केट के सामने लगे बिजली के खम्बे से आग दुकान के अंदर पहुंची। दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो गयी। बेकरी की दुकान के बगल में अर्श हॉस्पिटल के ऑक्सीजन के सिलेंडर भी रखे हुए थे।
इसी कॉम्पलेक्स में अर्श हॉस्पिटल है। गलिमत रही कि हॉस्पिटल में कोई मरीज भर्ती नही था। दूसरी मंजिल पर कई किरायेदार भी रहते है। 6 फ्लैट में लगभग 20 लोग रहते है। किराएदार व क्षेत्र के लोगो ने बताया कि आग लगने से हड़कंप मच गया था। सभी लोगों को नीचे उतारकर जान बचाई गयी। दमकल की सात गाड़ियों ने 2 घण्टे में आग पर काबू पाया। बेकरी का शटर काटकर आग पर काबू पाया गया।