Breaking News

चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन से हुई वार्ता…

Jdnews Vision…

(सुरेन्द्र कुमार वर्मा)

लखनऊ उत्तर प्रदेश- मेरठ भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में ऊर्जा भवन में ऊर्जा विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन से विभाग के सभागार में वार्ता हुई जिसमे मुख्य रूप से मेरठ, हापुड़ , बुलंदशहर, गाजियाबाद , नोएडा,बागपत, मुज्जफरनगर के साथ-साथ अन्य जनपदों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे इस दौरान मुख्य रूप से संयुक्त समस्या बिजली के रात्रि के छापे,जर्जर तार,मीटर लोड , स्मार्ट मीटर, ट्रांसफार्मर समय पर न मिलना, ट्रांसफार्मर जल्दी जल्दी फूंकना इत्यादि रहा इस दौरान वार्ता में चौधरी राकेश टिकैत जी ने रात्रि में छापे,स्मार्ट मीटर न लगाने,जर्जर तार आदि समस्याओं को मुख्य रूप से उठाया इस दौरान वार्ता में प्रबंध निदेशक ईशा दुहून,निदेशक तकनीकी एन.के मिश्रा, अन्य निदेशक,मुख्य अभियंता मेरठ बागपत ग्रामीण,मुख्य अभियंता शहर,मुख्य अभियंता मुज्जफरनगर,अन्य सभी सर्किल अभियंता मेरठ अन्य ऊर्जा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे,इस दौरान थाना पुलिस भी मौजूद रही।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, जिलाध्यक्ष मेरठ अनुराग चौधरी, जिलाध्यक्ष हापुड़ दिनेश खेड़ा , जिलाध्यक्ष गाजियाबाद बिजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मुजफरनगर योगेश शर्मा , जिला प्रभारी बागपत विनोद, पश्चिम अध्यक्ष पवन खटाना, एनसीआर अध्यक्ष धर्मपाल स्वामी, हर्ष चहल, सतबीर सिंह, बबलू सिसौला, विनेश , मोनू टिकरी, विनय पंघाल, राजा , हरचंद , हरपाल आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

भू माफिया दुबग्गा प्रकरण को लेकर भाकियू टिकैत संगठन ने दिया ज्ञापन..

(jdñews Vision… (सुरेन्द्र कुमार वर्मा) लखनऊ :  :गोसाई गंज दिनांक 18/9/2024 को आज  प्रदेश अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *