Breaking News

रतनपुर में पुलिस के साथ झूमा झटकी की करने वाले 10 आरोपी हुए गिरफ्तार*

Jdnews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्

*➡️देर रात तक नशे की हालत में डीजे बजा कर न्यूसेंस क्रिएट कर रहे थे आरोपी गण, पुलिस द्वारा मना करने पर की पुलिस के साथ झूमा झटकी*

*➡️09 आरोपियों को एवम् एक अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर*

*➡️आरोपियों द्वारा प्रयुक्त डीजे भी हुआ जब्त*

*➡️ शेष संलिप्त आरोपियों की भी शीघ्र ही होगी गिरफ्तारी*

दिनांक 26/08/2024 को रात्रि पेट्रोलिंग पर आरक्षक घनश्याम राठौर, कृष्णा बिंझवार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने शासकीय वाहन से रवाना हुये थे। उस दौरान शिकायत मिली कि गाधीनगर समिति वाले देर रात तक डीजे को तेज आवाज में बजाकर डॉस कर रहे हैं, मोहल्ले वालों को परेशानी हो रही है, तब रात्रि करीबन 11:00 बजे थाना रतनपुर पुलिस पेट्रोलिंग जाकर डीजे बंद करने हेतु समझाईस दिया गया, किंतु समिति के अध्यक्ष अमित नेताम व उनके साथीगणों द्वारा पैट्रोलिंग स्टाफ के साथ गाली गलौज एवं झूमा झटकी करने लगे तथा पत्थर से शासकीय पेट्रोलिंग वाहन को तोडफोड करने लगे जिससे दोनों आरक्षको को चोट लगी एवं शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। थाने से अतिरिक्त बल पहुंच कर तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया गया, आरोपी गण वहां से भाग गए।
*पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह(IPS)* के निर्देश पर तुरंत रतनपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की समुचित धाराओं एवं लोक संपत्ति के नुकसानी का निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया तथा आरोपियों की पता तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के कुछ वीडियो के माध्यम से सभी आरोपियों आयोजन कर्ताओं को आईडेंटिफाई किया गया एवं तत्काल टीम भेज कर 10 आरोपियों की अरेस्टिंग की गई जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है तथा घटना के दौरान प्रयुक्त डीजे को भी कोलाहल अधिनियम के साथ जप्त किया गया। उक्त आरोपियों/अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपीयो की तलाश पुलिस द्वारा की जा रहीं है जिनकी गिरफ़्तारी भी जल्द की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधि.(पुलिस) नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह, उनि. कमलेश कुमार बंजारे, सउनि पवन सिंह, आर. सुनील कोरी का विशेष योगदान रहा।

About admin

Check Also

हिना मांडिया को नेपाल में मिला काव्य रत्न का सम्मान…

Jdnews vision… हिना मांडिया को‌ 14 सितंबर ‘हिंदी दिवस’ पर नेपाल मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कविता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *