Breaking News

भागवत कथा के पहले दिन गांव मुर्थर अलीपुर में निकाली कलश यात्रा ***

*** जेडीन्यूज़ विज़न***

बरहन/आगरा : : गांव मुर्थर अलीपुर में बुधवार को नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन श्रद्धालुओं ने बाजे गाजे ढोल नगाड़ों के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली।कथा वाचक संध्या माधव व रुवी वघेल के मुखारविंद से नौ दिन तक सुनाई जायेगी,पंडित ने मंत्र उच्चारण करके पूजा अर्चना करवाई। कथा 17 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगी। कलश यात्रा में गांव की महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।

कलश यात्रा में महिलाओं ने लाल रंग चुंदरी, सिर पर विभिन्न तरह के फूलों से सजाए गए कलश लेकर नाचते गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों ने अपनी मधुर ध्वनि से धर्म के गीत सुनाकर ग्रामवासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों व दुकानों के आगे कलश यात्रा का स्वागत किया।
पंडाल में महिलाओं द्वारा सजे हुए कलशों की स्थापना की गई। इस अवसर पर परीक्षत जी परशराम वघेल ओमवती वघेल,यज्ञपति जी छोटे लाल वघेल श्यामवती देवी, जितेन्द्र कुमार,पूरन सिंह हलवाई, विनोद कुमार वघेल,महेश कुमार,कुंदन सिंह, दिनेश कुमार, रंजीत कुमार,बाॅबी कुमार, सतेन्द्र कुमार, कन्हैया लाल,राजेश कुमार, आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

राजधानी लखनऊ में छात्रा समेत पांच ने फांसी लगा कर दी जान

Jdñews Vision…. लखनऊ : : राजधानी में छात्रा समेत चार लोगों ने जान दे दी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *