Breaking News

सफलता की कहानी : : पीएम जनमन योजना से खुले विकास के रास्ते*

Jdnews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट…

०हीरमति बाई का पक्के आवास का सपना साकार…
बिलासपुर : :  प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से दूर-दराज गांवो में निवास कर रहे जनजाति समूह के पक्के आवास का सपना साकार किया है। शासन की मंशा है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को सामाजिक क्षेत्र में विशेष अधिकार प्रदान कर मुख्य धारा से जोड़ना ताकि वे भी आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बने। ग्रामीण इलाकों के सभी पात्र हितग्राहियों के ग्रामवासियों का घर पीएम आवास योजना के तहत बनाया जा रहा है। ऐसे ही आवास योजना से जनजाति समूह की हितग्राही श्रीमती हीरमति बाई बैगा भी लाभान्वि हुई है। उन्हे अपने पक्के आवास का सपना पूरा होते हुए देख बड़ी खुशी हुई है और वे अपने परिवार सहित अपने पक्के मकान में खुशी से जीवन यापन कर रहीं हैं।
कोटा ब्लॉक के ग्राम धूमा के सुदूर इलाकों में निवास करने वाली जनजाति समूह से हीरमत बाई बैगा को शासन के कल्याणकारी योजना का लाभ मिला है। उनके पक्के आवास का सपना साकार हुआ है। वे बताती है कि उनके लिए अपने पक्के आवास का सपना पूरा करना असंभव था। वे बताती है कि उनके घरों में बरसात का पानी गिरने से उनके छत से पानी टपकने लगता था। पानी टपकने से उनके उठने, बैठने की सुविधा भी नहीं हो पाती थी वे टपकती छत से ही अपना गुजारा करते थे। उनके बच्चों के भी पढ़ाई में परेशानियां आते रहती थी और मिट्टी का घरा होने के कारण कभी भी दीवार गिरने का खतरा बना रहता था। उनके घरों के आस-पास से भी जहरीले जीवों के निकलने का खतरा बना रहता था। वे बताती है कि सुदूर एवं वनांचल इलाका होने के कारण शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी उनके ग्रामों तक नहीं पहुंच पाता था। लेकिन पीएम जनमन योजना के तहत अब सुदूर एवं वनांचल इलाकों में भी प्रचार-प्रसार के साथ समय पर योजनाओं का लाभ उन्हें और उनके ग्रामों में सभी हितग्राहियों को मिल रहा है।
श्रीमती हीरमति बाई बैगा ने शासन के इस अभिनव पहल पर उनका धन्यवाद देते हुए उनके कार्यो की प्रशांसा करते नहीं थक रहीं है। वे अपने पक्के आवास में अपने परिवारजों के साथ सकुशल बिना डर भय के निवास कर रहीं है।

About admin

Check Also

भारी बारिश के चलते केके लाइन में कोचिंग ट्रेनों की अल्प समाप्ति…

Jdñews Vision… पूर्वी तट रेलवे_वाल्टेयर प्रभाग विशाखापत्तनम : :  केके लाइन में कोचिंग ट्रेनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *