*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गनेशखेड़ा गांव निवासी महिला पुष्पा ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार की रात 9 बजे के करीब घर के दरवाजे पर बर्तन धूल रही थी तभी पड़ोसी फूलचन्द्र शराब के नशे में धुत होकर आये ओर गाली-गालौज करते हुये उसे धक्का देकर जमीन पर गिराकर बुरी तरह तरह पिटाई कर दी ओर बर्तन तोड़ डाले,घटना की सूचना कन्ट्रोल रूम पर दी तो डायल-112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची ओर थाने पर जाकर शिकायत की बात कहकर वापस लौट गयी,जिसके बाद मनबढ आरोपी फूलचन्द्र ने उसे बुद्ववार को दोबारा अश्लील गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी।इंस्पेक्टर कुलदीप? दूबे ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।