Breaking News

आय कर विभाग और कालेज आफ कर एजुकेशन की संयुक्त बैठक…

श्री आर. पी  अनादा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बोरसाद और आयकर विभाग (टीडीएस) आनंद की संयुक्त पहल ने एक ‘आयकर जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया।

दिनांक 11 सितम्बर 2024, बुधवार श्री आर. पी अनाडा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बोरसद में ‘आयकर जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) आनंद शाखा श्री. जे बी मक्खीजा साहब, आयकर निरीक्षक (टी.डी.एस.) श्री प्रदीप सोनारा एवं उनकी टीम के सदस्य श्री प्रतीकभाई यादव एवं  नीलेशभाई सोलंकी उपस्थित रहे एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, जे. डी। पटेल हाई स्कूल, जे. डी। आर। पटेल कन्या विद्यालय एवं लगभग 10 अन्य विद्यालयों के प्राचार्य एवं लगभग 50 अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के आरंभ में प्रशिक्षु बहनें निर्मला, दिशा एवं गीता ने मां सरस्वती को वंदन किया। तब संस्थान के प्राचार्य डाॅ. जे। के. तलाटी ने मंच पर अतिथियों का फूलों से स्वागत किया और सेमिनार का उद्देश्य बताया। श्री मक्खिजा साहब ने टीडीएस अर्थ, कटौती और जमा अवधि, संगठन और कर्मचारियों की जिम्मेदारियां, चालान दाखिल करने में सामान्य गलतियाँ, ऑनलाइन पोर्टल और उपयोगी वेबसाइट और लिंक के बारे में जानकारी दी। प्रश्नोत्तरी सत्र में पूरी टीम ने दर्शकों के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। जिसमें बकाया मिलने पर पिछले वर्षों का रिटर्न कैसे दाखिल करें, लाभ होने पर म्यूचुअल फंड पर टैक्स लगता है लेकिन नुकसान होने पर टैक्स ऑफसेट करने का समय, वेतन के अलावा अतिरिक्त आय पर टैक्स की गणना, 26AS, 80DD के तहत विवरण जैसे प्रश्न थे।
टीडीएस के अंतर्गत संपूर्ण कार्यक्रम ज्ञानवर्धक रहा।

About admin

Check Also

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक…

Jdnews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट *ऋण प्रकरणों के निराकरण में धीमी प्रगति पर जताई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *