Breaking News

बिलासपुर: : थाना तोरवा ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा…

Jdnews Vision…

बिलासपुर: : थाना तोरवा ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा…

04 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या कराने वाली महिला अपने आशिक़ सहयोगी आरोपियों सहित कुल 05 आरोपी गिरफ्तार…

आरोपी महिला का था आरोपी दीपक महिलेश्वर के साथ अवैध संबंध …

आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले चाकू से वारदात को दिया गया था अंजाम..?

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड (scalpel) किया गया जप्त…

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कोतवाली CSP के निर्देशन में पकडे गये आरोपी …

बीती 13.09.2024 को तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी को मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढेंका बाईपास रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है , वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा निर्देशित करने पर सूचना तस्दीक करने हेतु मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने निर्देश दिए गए । घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) समेत एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सूचक द्वारा यह सूचना तस्दीक़ करते ह्यूज बताया गया कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात पुरुष मृतक उम्र करीबन 25 से 30 साल की किसी चीज से मारकर हत्या करना पाया गया जो प्रथम दृष्टया धारा 103(1) बीएनएस का अपराध घटित होना पाए जाने से मौके पर ही बिना नंबरी अपराध दर्ज किया गया और अज्ञात मृतक की पहचान हेतू सरहदी जिलो में मृतक की फोटो ले जाकर पहचान कराई गई जो मृतक के ससुराल वालो के द्वारा मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 37 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रूप में की गई जो संदेह के आधार पर आरोपी दीपक महिलेश्वर ,कमल महिलेश्वर ,अनिल रजक , विक्की लहरें सभी निवासी डिहुपारा सिमगा से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरें को मृतक काफी परेशान मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई तथा चार लाख रुपए की सुपारी देने की बात कह कर दीपक महिलेश्वर के बोलने पर उसके दोस्त विक्की लहरे,अनिल रजक तथा दीपक के भाई कमल महिलेश्वर के साथ मिलकर आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले सर्जिकल ब्लेड(scalpel) से मृतक के गले में वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया आरोपी आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल को जप्त किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

About admin

Check Also

भारी बारिश के चलते केके लाइन में कोचिंग ट्रेनों की अल्प समाप्ति…

Jdñews Vision… पूर्वी तट रेलवे_वाल्टेयर प्रभाग विशाखापत्तनम : :  केके लाइन में कोचिंग ट्रेनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *