Breaking News

ट्रक को ओवरटेक करने में डिवाइडर से टकराई कार* चार की मौत *तीन घायल ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

लखनऊ-हरदोई हाइवे पर स्थित जिंदौर गांव के पास देर रात एक बजे सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गये। हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। कार सवार हरदोई के संडीला स्थित अनवरी मोहल्ला के रहने वाले थे।

लखनऊ एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे०००

प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अख्तियार अंसारी के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात जिंदौर गांव के पास एक बजे लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही कार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान चालक कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में संडीला के अनवरी मोहल्ला निवासी समीना (30), बेटी आशिया (2), अब्दुल रहमान (7) और फातिमा की मौत हो गई। वहीं कार सवार फहद, अमान सहित तीन गंभीर रुप से घायल हो गये।

 -कार का शीशा तोड़कर निकाला गया०००
पुलिस के मुताबिक हादसा होने की सूचना मिलने पर टीम पहुंची। अंदर चीखपुकार मची थी। दरवाजा लॉक हो गया था। पुलिस ने कार के पिछले हिस्से का शीशा तोड़ा। इसके बाद एक-एक कर सभी को बाहर निकाला। घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए परिजन लेकर गये हैं। वहीं मृतकों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजन शव लेकर हरदोई चले गये।

   (पंकज श्रीवास्‍तव)

About admin

Check Also

स्व0 कुँवर विक्रम सिंह कैनवस वाल टूर्नामेन्ट का किया गया आयोजन **

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा। तहसील ब्यूरो चीफ अमर चन्द्र कसौधन श्री बानगढ़ देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *