Breaking News

सर्वहारा वर्ग के महान नेता थे- मुलायम सिंह…

Jdnews Vision…

(संतोष कुमार गुप्ता)

गोरखपुर : : 10 अक्टूबर : : कौड़ीराम में साई कृपा मैरिज हॉल में माननीय मुलायम सिंह यादव जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रजनीकांत पांडे पूर्व कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय विशेष अतिथि के रूप में राधेश्याम सिंह पूर्व अध्यक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रधान संघ राम प्रवेश यादव जी ने किया और संचालन बांसगांव विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राम अजोर मौर्य जी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रजनीकांत पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में नेता जी के विचारों और देश पर चलकर एक नए भारत का निर्माण होगा, नेताजी सर्व समाज के हितों के लिए सदैव समर्पित रहे हैं , व्यक्ति की आत्मा भले इस दुनिया से चली जाए लेकिन उसके विचार लोगों में हमेशा जीवित रहते हैं कार्यक्रम को विशेष अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा किने कहा कि बांसगांव की सरजमी हमेशा समाजवादियों की सरजमी रही है मसाली देवी स्वर्गीय दीप नारायण यादव , अश्वनी शुक्ला की सरजमी रही है समाजवाद कभी बूढ़ा नहीं होता है समाजवाद हमेशा नए रूप में देश को दिशा और दशा देता रहा है इसका वर्तमान उदाहरण अखिलेश यादव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष प्रधान संघ गोरखपुर राम प्रवेश यादव जी ने कहा कि समाजवाद हमेशा सभी वर्गों को लेकर चलने का नाम है, समाजवाद हमेशा नए सिद्धांत और मूल्यों के साथ समाज में स्थापित होता है, कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादियों को अंग वस्त्र देकर आयोजक रामप्रवेश यादव द्वारा सम्मानित किया गया ,,कार्यक्रम को मुख्य रूप से अवधेश यादव, संजय पहलवान, सुमन पासवान, अखिलेश यादव, गबीश दुबे ,धनंजय सिंह,सीताराम गोंड, अनुराग श्रीवास्तव ,अलाउद्दीन अंसारी भीम रावत मुलायम यादव आदि लोगों ने संबोधित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से श्रीराम यादव, अमरनाथ यादव ,ओमकार यादव, हरिश्चंद्र, सुरेंद्र निषाद, इकबाल अहमद, विवेक यादव ,समर यादव, एमडी मौर्य, श्यामजीत यादव राम आशीष यादव, संतोष कुमार, संजय शर्मा, विनय कुमार सिंह, राजू प्रधान, संजय प्रधान, रमाकांत शर्मा, मनोज यादव, दिनेश यादव, आनंद यादव, मुन्ना यादव ,योगेश साथ ही कार्यक्रम में दर्जनों गांव के प्रधान, बीडीसी, शिक्षक ,अधिवक्ता सहित अनेक बुद्धिवर्ग के लोग, सैकड़ो महिलाए उपस्थित थी।

About admin

Check Also

डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी निराला “काव्य रत्न “सम्मान से किये गये सम्मानित….

Jdnews Vision… उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं साहित्यकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *