Breaking News

सिगरेट पीने से मना करने की विवाद को लेकर हुई झगडा मारपीट बाद फरार आरोपी गिरफ्तार…

Jdnews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिलासपुर (छ.ग.)

०रूखमणी काम्पलेक्स के अंदर हटरी चौक बिलासपुर में सिगरेट पीने से मना करने की विवाद को लेकर हुई झगडा मारपीट बाद फरार हो गये थे आरोपीगण ।

०घटना कारित कर गिरफ्तारी से बचने दयालबंद रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास छीपे आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार ।

०आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोहे का बटनदार चाकू की गई जप्त ।

पुरूषोत्तम पटेल पिता अवध राम पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी महर्षि स्कूल के पास मंगला चौक बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर ने दिनांक – 14/10/2024 को अपने साथियों के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान, सागर यादव एवं विजय यादव द्वारा रूखमणी काम्पलेक्स हटरी चौक बिलासपुर के पास दुर्गा विर्सजन झांकी देखने के लिए आये प्रार्थी के द्वारा सिगरेट पीने से मना करने पर बड़ा दादा बनता कहते हुए मां, बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा मो. मुस्तकीम के द्वारा अपने पास रख बटनदार चाकू निकाल कर आज तुम्हे खत्म कर दूंगा कहते हुए हत्या करने नियत से पेट में चाकू मारा है, पार्थी पीछे बचने के लिए हटा तो उसके कमर के बांये तरफ गंभीर चोंटे आई है जिसे प्रार्थी वहीं पर गिर गया जिससे आरोपीगण भीड का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये। प्रार्थी के रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक – 449 / 2024 धारा-109 (1),296,351 (3) 3 (5) बीएनएस, धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली, अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी, जिन्हें मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान, सागर यादव एवं विजय यादव को रानी लक्ष्मी बाई स्कूल दयालबंद के पास पुलिस की तत्परता से आरोपियों को पकडा गया पुछताछ पर आरोपीगणों के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की बटनदार चाकू को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है, आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है ।

About admin

Check Also

विधायक वामसीकृष्ण श्रीनिवास ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया*…

Jdnews Vision… विशाखा नगर जनसेना पार्टी के अध्यक्ष, दक्षिणी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक वामसीकृष्ण श्रीनिवास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *