Breaking News

छत्तीसगढ़ सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकरियों ने मुख्यमंत्री से भेंट किया…

Jdnews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट…

*छत्तीसगढ़ सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी ने विधायक धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट किया*
कल समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर समाज के मुख्यालय चकरभाटा कैंप जिला बिलासपुर में सभागार निर्माण हेतु तात्कालिक मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के अनुपालन में नगर पंचायत बोदरी द्वारा पूर्व में जारी टेंडर के निरस्त किए जाने के पश्चात पुनः प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु वित्त विभाग से एवं शासन से स्वीकृति लेने की बाध्यता के कारण गत् 1 वर्ष से निर्माण कार्य रुका हुआ था। जिस पर समाज के पदाधिकारियों ने क्षेत्रिय विधायक और समाज के संरक्षक धरमलाल कौशिक के संज्ञान में इस विषय को लाया ।उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की जिसमें बताया कि तात्कालिक मुख्यमंत्री के द्वारा में मई 2023 में सामाजिक भवन परिसर में एक सभागार निर्माण करने हेतु 50 लाख स्वीकृत भी किया गया और नगर पंचायत बोदरी को निर्माण एजेंसी घोषित किया गया,इस हेतु नगर पंचायत बोदरी द्वारा निविदा निकाला गया था ,किंतु विधानसभा चुनाव 2023 के आचार संहिता के कारण वह कार्य रुक गया ,तत्पश्चात नई सरकार आने से पूर्व के अप्रारंभ कार्य को रोककर पुनः स्वीकृति आदेश की आवश्यकता वित्त निर्देश में दिया गया। जिसके कारण एक वर्ष से निर्माण कार्य लंबित हो गया अतः उक्त सभागार निर्माण हेतु पूर्व से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त ,कार्य के पुनः आरंभ करने हेतु मुख्यमंत्री महोदय से भेंट कर अवगत कराया कि जिस पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति को पुनः सहमति के साथ आदेश प्रसारित करने की बात कही। आज विधायक धरमलाल जी के नेतृत्व में समाज के अध्यक्ष परमेश्वर कौशिक चंद्र प्रकाश सनाड्य, संरक्षक सुरेश कौशिक महासचिव कृष्ण कुमार कौशिक, मनोज सनाड्य,पार्षद दुर्गेश कौशिक , और कार्यकारिणी सदस्य सुशील कौशिक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात उनके निवास में करते हुए उन्हे पुन:स्वीकृति आदेश हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया व त्योहारों की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

About admin

Check Also

सफलता की कहानी * *जल जीवन मिशन से इस गांव के लोगों को मिलने लगा शुद्ध पेयजल*

Jdnews vision… *हैण्डपंप पर निर्भरता हुई खत्म… *महिलाओं को अब चिलचिलाती धूप में पानी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *