Breaking News

अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

Jdñews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिलासपुर *अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार…

*आरोपी के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन मंदिरा एवं 01 DIO स्कूटी जप्त*

*अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध के लगातार कार्यवाही जारी*

*विवरण*
बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 06.11.2024 के सुबह थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली की छोटी कोनी निवासी राज गढे़वाल नामक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध रूप से देशी प्लेन मंदिरा अपनी गाड़ी में रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी राज गढ़ेवाल पिता रविंद्र गढ़ेवाल उम्र 21 साल साकिन छोटी कोनी पेट्रोल पंप के सामने राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग) के कब्जे से स्कूटी होंडा कंपनी का DIO वाहन क्रमांक CG 10 BS 3311 के डिक्की में 30 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब कुल 5 लीटर 400 एमएल कीमती 2700 रुपए। शराब बिक्री रकम 1620 रुपए मिलने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और कोनी पुलिस स्टाफ़ की सराहना की है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, स.उ.नि, चिरंजीवी राठौर, आरक्षक धनराज कुंभकार का सराहनीय योगदान है।

About admin

Check Also

राष्ट्र धर्म के लिए वीर बालकों ने दी शहादत…

Jdñews  Vision… (संतोष कुमार गुप्ता) गोरखपुर: : कौड़ीराम: : भाजपा मंडल बांसगांव द्वारा जी.डी.इंटर कॉलेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *