Jdñews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट
विलासपुर:( छ.ग) :दीगर राज्य से आकर गाड़ी को चोरी करने वालों को हिर्री पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…
• दो आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया…
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मृत्युंजय सिंह पिता प्रेमप्रकाश सिंह उम्र 32 साल साकिन झलफा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि उसकी ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 की 1748 जो कि राज भोजनालय के पीछे यार्ड पेण्डीडीह में खड़ी थी का जीपीएस तोड़कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा डी.आर. टण्डन को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देश पर टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी तभी पता चला कि चोरी गई ट्रेलर रायगढ़ जिन्दल पॉवर प्लॉट पार्किंग यार्ड में दिखी है सूचना पर हमराह गवाह प्रार्थी के पुलिस टीम को रवाना किया गया जो रायगढ़ जाकर घेराबंदी कर आरोपी खुर्शीद अंसारी एवं नेजाम असांरी को पकड़े. आरोपी नेजाम अंसारी ने अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि वह तीन साल तक प्रार्थी की टेलर गाड़ी चलाता था विगत 01 माह पूर्व गाड़ी चलाना छोड दिया तथा अपने गांव पेन्डिली थाना मेराल जिला गढ़वा झारखण्ड में अपने साथी खुर्शीद अंसारी के साथ चोरी का प्लान बनाकर दिनांक 12.11.2024 को यहां आया एवं मौका पाकर प्रार्थी की ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 व्ही 1748 के जीपीएस सिस्टम एवं लॉक को अपने साथ लाये पेचकश से तोड़कर दिनांक 13.11.2024 के रात्रि 01:15 बजे ले गया जो रायगढ़ में पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी खुर्शीद अंसारी एवं नेजाम अंसारी के संयुक्त कब्जे से ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 व्ही 1748 कीमती 2500000/-रूपये एवं जीपीएस एवं टूटा हुआ लॉक तथा पेचकश जप्त कर आरोपी 1. खुर्शीद अंसारी पिता रोस्तम अंसारी उम्र 25 साल, 2. नेजाम अंसारी पिता इशु अंसारी उम्र 23 साल साकिनान पेन्डिली याना मेराल जिला गढ़वा झारखण्ड को विधिवत दिनांक 14.11.2024 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।