Breaking News

पुलिस सहायता केन्द्र मोपका के द्वारा एक्टिवा चोरी करने वाले आरोपी पर पुलिस का प्रहार…

Jdñews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिलासपुरः-*

*पुलिस सहायता केन्द्र मोपका के द्वारा एक्टिवा चोरी करने वाले आरोपी पर पुलिस का प्रहार…

*चोरी करने वाले हो जाए सावधान होगी सख्त कार्यवाही*

*आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रमेश कुमार रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 06.10.2024 से 08.10.2024 के मध्य रात्रि में रामकृष्ण नगर मोपका से इसके घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर में रखे एक्टिवा क्रमाकं CG 12 BPZ 1659 को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश में माल मशुरका की पता साजी के दौरान आज दिनांक 14.11.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि बंधवापारा सरकंडा निवासी मुकेश यादव पिता स्व.दिनेश यादव उम्र 20 साल उक्त चोरी गई एक्टिवा मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के बंधवापारा जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया आरोपी मुकेश यादव के पास उक्त एक्टिवा को बरामद किया गया। जिसे पूछने पर उक्त एक्टिवा को दिनांक 06.10.2024 के दरम्यिानी रात में रमेश रात्रे के घर में ताला बाहर से बंद होने पर ताला को तोडकर घर अंदर प्रवेश कर घर में रखे आलमारी में सोना चांदी एवं जेवरात को तलाश किया नही मिलने पर घर में रखे एक्टिवा को चोरी कर ले गया। बताने पर उक्त एक्टिवा क्रमांक CG 12 BPZ 1659 कीमती 40000/रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र मोपका सउनि ढोलाराम मरकाम, प्र. आर. रविकांत सैनिक, आर. 1139 चंद्रप्रकाश भारद्वाज आर. 862 दीपक कुमार एवं महिला आर. 857 बिंदा अवस्थी का सराहनीय योगदान रहा।

About admin

Check Also

ज़मीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ज़मीन की ख़रीदी बिक्री करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

Jdnews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट बिलासपुर : : ज़मीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *