Breaking News

राजधानी में होगा भक्तों का गुणगान : बिन्दू बोरा*

Jdñews Vision..

▪️ पांच दिवसीय भक्तमाल कथा 28 से
▪️ लोग सुनेंगे भक्तिकालीन सन्तों के चरित
▪️ अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी को समर्पित आयोजन

लखनऊ: : 20नवंबर: : राजधानी में भक्तिकालीन सन्तों की गाथा सुनाई जायेगी। राधा स्नेह दरबार के तत्वावधान में 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग भक्ति कालीन सन्तों का चरित्र सुनेंगे। आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में उन्हें समर्पित है।

प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित विधायक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त आशय की जानकारी देते हुए राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने बताया कि लखनऊ में सम्भवतः पहली बार भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन प्रतिदिन सायं तीन बजे से छः बजे तक बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्रीश्याम मन्दिर परिसर में होगा। श्रीमती बोरा ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने आज से लगभग ढाई सौ वर्ष पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर आदि द्वादश ज्योतिर्लिंगों समेत लगभग एक हजार से अधिक मन्दिरों का जीर्णोद्धार कराकर सनातन संस्कृति के संरक्षण का अभिनव कार्य किया था। राधा स्नेह दरबार की ओर से हम महिलाओं द्वारा उनकी त्रिशताब्दी पर उन्हें याद करने का यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कथा प्रवक्ता ब्रजभक्त वैष्णवाचार्य रमाकान्त गोस्वामी जी महाराज होंगे जिन्होंने ब्रज में अनेक मन्दिरों का जीर्णोद्धार कराया है। श्रीमती बोरा ने आगे कहा कि श्रीश्याम परिवार के सहयोग से हो रहे भक्तमाल कथा के पहले दिन संत सूरदास, दूसरे दिन संत तुलसीदास, तीसरे दिन भक्त मीराबाई, चौथे दिन नरसी मेहता का चरित्र होगा। अन्तिम दिन दो दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे तक नानीबाई का मायरा और भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान श्रीमती कुसुम अग्रवाल, बीना गोयल, अंशु अग्रवाल, सीमा गोयल, नीलू गोयल, ज्योति अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अंजू गुप्ता, अनुराधा बंसल, आरती बंसल, सुमन अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, किरन जैन, अनुराधा गोयल, आंचल अग्रवाल, दीपाली मित्तल आदि उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

शिक्षिका, कवयित्री एवं लेखिका साधना शाही हिंदी काव्य रत्न,हिंदी काव्य शिरोमणि और हिंदी आइयल तीन मानद उपाधियों से सम्मानित…

Jdñews Vision… वाराणसी : : नगर की प्रसिद्ध साहित्यकार, हिंदी साहित्य की अनन्य प्रेमी साधना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *