Breaking News

जल है तो कल है…हम सभी को माइक्रो इरिगेशन की सिंचाई पद्धति को अपनाना चाहिए…रश्मि शर्मा…

Jdñews Vision…

(अमर चन्द्र कसौधन)

मनकापुर/ गोण्डा : :  जल है तो कल है। हम सभी को माइक्रो इरिगेशन की सिंचाई पद्धति को अपनाना चाहिए।

उक्त विचार गुरुवार को ए पी इन्टर कालेज मनकापुर में पानी संस्थान एव उद्यान विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित “माइक्रो इरिगेशन” विषय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी गोण्डा कु 0 रश्मि शर्मा ने छात्र छात्राओ को सम्बोघित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि जल है तो कल है हम सभी को माइक्रो इरिगेशन की सिंचाई पद्धति को अपनाना चाहिए। जिसके लिए उद्यान विभाग से अनुदान भी उपलब्ध है।
इस मौके पर विद्यालय परिसर में माइक्रो इरिगेशन विषय पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध लेखन, चित्र कला प्रतियोगिता में रोशनी शुक्ला ने प्रथम, नवीन वर्मा ने द्वितीय, और रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने प्रथम, अवधेश ने द्वितीय, औtर ज्योति कसौधन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उप-प्रधानाचार्य समीर सिंह ने कहा, “खेती में सबसे अधिक पानी का उपयोग होता है, इसलिए जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।”

पानी संस्थान के प्रतिनिधि श्री राजीव मिश्र ने बताया कि जल संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें माइक्रो इरिगेशन से सिंचाई का बड़ा लाभ है। पानी संस्थान जलवायु अनुकूलन खेती और सरकार की योजनाओं को जन जागरूकता के लिए गोंडा जनपद के 7 विकास खंडों और श्रावस्ती के 1 विकासखंड में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने माइक्रो इरिगेशन के महत्व को गहराई से समझा और व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक विपुल, अशोक सिंह,सुजीत सिह,राम विलास यादव, विनीत, पानी संस्थान के ज्ञान प्रकाश, चंचल पाण्डेय, आदित्य, अनु विन्द, शिवागी, प्रभात, रीना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About admin

Check Also

क्या है महिला सशक्तिकरण?…

Jdñews Vision… महिला सशक्तिकरण की बात समाज में रह रहकर उठती रही है। महिला सशक्तिकरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *