Breaking News

अयोध्या : :अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठे लोग…

Jdnews Vision.

अयोध्या: :तिकोनिया पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा की पुनः स्थापना और भूमि विवाद को लेकर 26 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन शुरू हो गया है। ग्राम सभा भिटौरा के गाटा संख्या-43 पर विवाद चल रहा है, जहां प्रशासन पर आरोप है कि बिना किसी वैध प्रक्रिया के उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा को जबरन हटा लिया था। आंदोलनकारियों ने मांग की है कि गाटा संख्या-43 की पैमाइश और सीमांकन किया जाए, कब्रिस्तान की भूमि पर उठे विवाद का समाधान हो और प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए। उनका कहना है कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, उनका अनशन जारी रहेगा।

About admin

Check Also

मो. रफी के 100 वें जन्मदिन पर सजी महफ़िल…

Jdnews Vision… (मंजू श्रीवास्तव) लखनऊ : : मोहम्मद रफी की आवाज में वो जादू था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *