Jdnews Vision….
लखनऊ: : सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के अहिमामऊ में बस से उतरकर सड़क पार कर रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा भिजवाया जहां इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सुल्तानपुर के रहने वाले सिद्धार्थ सिंह (42) गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में पत्नी आराधना एक बेटी के साथ रहकर प्राइवेट काम करते थे भाई विवेक ने बताया कि उनके भाई शुक्रवार देर रात सुल्तानपुर से बस द्वारा लखनऊ के लिए निकले थे शुक्रवार तड़के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अहिमामऊ के पास बस से उतर कर पैदल घर जाने के लिए जैसे ही निकले इतने में किसी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। इलाज के लिए उन्हें पीजीआई स्थित ट्रामा सेंटर पहुंच जाएगा जहां उनकी मौत हो गई।