Jdnews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट…
बिलासपुर: : *जुआ खेलने वाले के उपर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*
*जुआ खेलते पाये जाने पर 05 आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
जुआ खेलने वालो के उपर तत्काल अंकुष लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेष सिंह के द्वारा निर्देेष दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य मुखबिर सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सीपत के द्वारा टीम गठित कर ग्राम खम्हरिया में रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी 1. अजय लहरे 2. कंचन सिंह 3. संजय केंवट 4. विजय केंवट 5. शनि कैवर्त को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे जिनके पास एवं फड से कुल जुमला रकम 5450 रूपये तथा ताश के साथ 52 पत्ते को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी गण का कृत्य धारा 3(2) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में सीपत पुलिस का विशेष योगदान रहा।