Breaking News

मंगला शराब भट्टी के पास लुटपाट करने वाले चार आरोपी को थाना सिविल लाईन पुलिस ने किया चंद घंण्टो में गिरफतार

Jdnews Vision…

रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बिलासपुर (;छ.ग.):मंगला शराब भट्टी के पास लुटपाट करने वाले चार आरोपी को थाना सिविल लाईन पुलिस ने किया चंद घंण्टो में गिरफतार…

*प्रार्थी को मारपीट कर पर्स में रखे नगदी रकम 2000रू एवं हाथ के उंगली में पहने सोने की अगूठो को किए थे लूट …

*आरोपीगणों के कब्जे से लूटपाट की रकम व सोने की अगूठी की गई बरामद ….

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनीष कुमार कश्यप घुटकू स्थित कोल फील्ड कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करता है, जो दिनांक 04.12.2024 को शाम लगभग 04.00 बजे घुटकू स्थित कोल फील्ड कंपनी से काम करके दीनदयाल कॉलोनी मंगला स्थित अपने घर वापस आ रहा था। घटना समय शाम लगभग 04.00 बजे मंगला शराब भट्टी के पास पहुंचा था इसी समय उपरोक्त आरोपी गण प्रार्थी को रास्ते में रोक लिये और सभी एक राय होकर मारपीट करने लगे। मारपीट करने से प्रार्थी अपनी मोटर सायकल सहित गिर गया। तब आरोपी मोनू गौतम बलपूर्वक प्रार्थी के फूलपेंट के पाकेट में रखे नगदी रकम 2,000रू- रूपये को निकाल कर अपने पास रख लिया । इसी समय आरोपी अमीर खान भी प्रार्थी के दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में पहने सोने की अंगूठी कीमती 12,000 रूरूपये को बलपूर्वक लूट कर अपने पास रख लिया। सभी लोग प्रार्थी से मारपीट कर नगदी रकम व सोने की अंगूठी को लूट कर दीनदयाल कॉलोनी तरफ भाग गये कि सूचना पर अपराध पंजीबध्द की गई जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई पश्चात वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ठीम तैयार कर आरोपीगणों को मंगला क्षेत्र में पतासाजी कर पकड़कर थाना लाया गया। सभी आरोपियो पुछताछ कर आरोपीगणों से लूटपाट किये नगदी रकम एवं सोने की अगूठी जप्त किया जाकर दिनॉक 05.12.2024 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई है।

About admin

Check Also

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक…

Jdnews Vision… रणजीत सिंह की रिपोर्ट *ऋण प्रकरणों के निराकरण में धीमी प्रगति पर जताई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *