Jdñews Vision…
विशाखापटनम : : स्थानीय एम.वी.पी. शाखा में गायत्री विद्या परिषद की डिग्री एवं पी.जी. कॉलेज (स्वायत्त) सभागार में हिंदी विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम शुरू किया।मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. शिवम तिवारी,सचिव, अवधी साहित्य संस्थान, अमेठी, उत्तर प्रदेश पधारे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दी भाषा,एक समय तक केवल संवाद का माध्यम मानी जाती थी,आज डिजिटल और व्यावसायिक क्षेत्रों में करियर के नये रास्ते खोल रही है।आज हिंदी केवल एक भाषा नहीं,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोजगार के नये अवसर प्रदान करने का एक सशक्त बन रही है।
जो छात्र जीवन में मीडिया के संवाददाता और टिप्पणीकार के रूप में स्थापित होंगे, वे साहित्य का आनंद लेकर तथा वास्तविक जीवन मूल्यों के लिए सतत प्रयत्नशील रहकर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का संदेश दिया। आचार्य के.एस.बोस, प्राचार्य गायत्री विद्या परिषद, श्री डी.गिरिधर, निदेशक , गायत्री विद्या परिषद, यू.जी. ने इस कार्यक्रम के लिए हिंदी विभाग को बधाई दी। मुख्य अतिथि का परिचय एवं संचालन डॉ. के.अनिता हिन्दी सह आचार्या करने से,कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा.ए. रमाणी हिन्दी सह आचार्या ने किया ।इस कार्यक्रम में जन संचार अधिकारी श्रीमती डी. शेष पद्मा, डॉ. बी. विजयालक्ष्मी आंग्ल विभागाध्यक्षा,श्री श्रीनिवासन ,डा.इलाही शेख,और अन्य प्राध्यापक गण और छात्रों ने भाग लिया।