Jdnews Vision…
रणजीत सिंह की रिपोर्ट
बिलासपुर (छ.ग.): : थाना सरकण्डा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र जुआ खेलने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही…
*05 आरोपियों के कब्जे से जुमला 6050 रूपये सहित ताश पत्ती किया गया जप्त…
पुलस अधीक्ष बिलासपुर रजनेश सिंह(भा.पु.से.) द्वारा जिले में जुआ/सट्टा पर कु लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिक परिपालन.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय के हमराह सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 09.12.2024 को सूचना मिला कि महालक्ष्मी पैलेस परिसर मैदान बहतराई में कुछ व्यक्ति अलग-अलग फड़ लगाकर रूपये पैसों का दांव लगाकर ताशपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के निशानदेही पर महालक्ष्मी पैलेस परिसर बहतराई में रेड कार्यवाही कर आरोपीगण नरेन्द्र टण्डन, राजू साहू, जनक देवांगन, सुरेश मानिकपुरी एवं मुन्ना धिरी को जुआ खेलते पाया गया, जिनके फड़ व पास की पृथक-पृथक तलाशी पर जुमला नगदी रकम 6050 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही किया गया है।