Breaking News

जमीनी विवाद बन रहे नासूर नहीं हो पा रहा समाधान एक वर्ष से थाना और तहसील का लगा रहा चक्कर

Jdnews Vision…

(संतोष कुमार गुप्ता)

गोरखपुर : : गगहा क्षेत्र में इन दिनों राजस्व व पुलिस की शिथिलता के कारण वर्षों से जमीनी विवाद लम्बित पड़े हुए हैं जिस पर आए दिन एक पक्ष कब्जा करने का प्रयास करता है तो दुसरा अपनी जमीन कब्जा होता देख थाना व तहसील का चक्कर लगाता रहता है लेकिन हर जगह उसे कोरे आश्वासन पर ही सन्तोष करना पड़ता है अगर यही हाल रहा तो किसी दिन जमीनी विवाद बड़ा रूप ले सकता है।
गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करवल मझगांवा में चन्द्रावती देवी सहित कुछ और लोगों की पट्टे की जमीन है चन्द्रावती देवी अपने तीन डिसमिल पट्टे की जमीन के सीमांकन के लिए एक वर्ष से तहसील और थाने का चक्कर लगा रहीं हैं जबकि दुसरा पक्ष अपनी पट्टे की जमीन बताकर उस पर कब्जा कर रहा है । जिसमें दोनों पक्ष दर्जनों बार आमने-सामने आ चुकें हैं हर बार एक पक्ष कब्जा करने का प्रयास करता है तो दुसरा पक्ष अपना बताते हुए रूकवाने के लिए थाने और तहसील का चक्कर लगाता है।
तीन दिन पहले भी एक पक्ष निर्माण कार्य प्रारंभ किया तो चन्द्रावती देवी ने अपना बताते हुए रूकवाने के लिए 112 नं पर फोन की तथा गगहा थाने पर लिखित तहरीर दी तो शनिवार तक काम रोकने के लिए कहा गया लेकिन पुनः गुरूवार को एक पक्ष ने काम कराना शुरू कर दिया पुनः चंद्रावती देवी ने 112 नं पर फोन किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर तहरीर देने की बात कही। पीड़ित थाने पर दौड़ता रहा इधर विवादित भुमि पर काम होता रहा। कार्यवाहक थाना प्रभारी गगहा राकेश कुमार सिंह ने पुलिस भेज काम बन्द कराया लेकिन काम होता रहा पुनः दोपहर में थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा से पीड़ित मिले तब जाकर काम बन्द हुआ।
वहीं हाटा बाजार के पास चक सुल्तानी में चक मार्ग को लेकर दो वर्षों से विवाद चल रहा है जहां गुरूवार को एक पक्ष पहले से पटी मिट्टी को काटकर खेत में मिलाने लगा जिसकी सुचना ऋषभ राठौड़ ने 112 नं पर दी पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भाग गये ऋषभ राठौड़ ने गगहा पुलिस को चक मार्ग काटने की तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About admin

Check Also

मनमोहन जी को _शाब्दिक श्रद्धांजलि….

मनमोहन जी को _शाब्दिक श्रद्धांजलि (के वी शर्मा 7075408286) विशाखापत्तनम *_एक युग का अंत हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *