Jdnews Vision…
अमरावती: : सीएम चंद्रबाबू ने एपी में उन बच्चों को पेंशन देने का आदेश दिया जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई। उन्होंने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में यह सुझाव दिया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगले 3 माह में अपात्रों की पहचान कर पेंशन काटी जाए। इसके बाद भी यदि अपात्र पाए गए तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। मंत्री नादेंदला मनोहर ने कहा कि करीब 6 लोगों को पेंशन बांटी जा रही है प्रदेश भर में लाखों अपात्र लोग।