Jdnews Vision…
(रिपोर्टर सुवेश कुमार उपाध्याय)
मनकापुर/ गोंडा: : मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरीपुर के पास आमने सामने दो मोटरसाइकिल की दुर्घटना में तीन गंभीर
मनकापुर रेहरा मार्ग पर दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले जाया गया अस्पताल पहुंचते ही घायलों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए
जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया
बताया जाता है की मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अधिकारी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय आशीष और 30 वर्षीय अनुज सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से मनकापुर बाजार जा रहे थे उसी दौरान मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मजरे धुसवा गांव के टिकापुर के रहने वाले 32 वर्षीय मनीष सिंह अपने घर से किसी कार्य के लिए मनकापुर से अपने घर की तरफ जा रहे थे अचानक से आमने-सामने से मोटरसाइकिल टकराने से हुआ भीषण हादसा जिससे तीनों लोगों की हालत गंभीर है।