Jdnews Vision…
कानपुर : : जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीसामऊ विधानसभा सीट से चुनीं गईं सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर मेयर के सामने हाथ जोड़तीं नजर आईं।
वीडियो में विधायक मेयर से सात दिन की मोहलत मांगते नजर आ रही हैं, जिस पर मेयर प्रमिला पांडेय एक सेकेंड का भी वक्त नहीं देने की बात कह रही हैं। इसके बाद मेयर ने बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया। मेयर और विधायक के बीच हो रही बातचीत का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नाले के ऊपर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटवाने के लिए नगर निगम ने बुलडोजर चलाया।
अतिक्रमण हटाओ की इस कार्रवाई के दौरान खुद कानपुर से भाजपा मेयर प्रमिला पांडेय मौजूद रहीं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की खबर जब सपा विधायक नसीम सोलंकी को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गईं और मेयर के सामने हाथ जोड़कर कार्रवाई रोकने की आग्रह करने लगीं। विधायक ने मेयर इस दौरान सात दिन की मोहलत भी मांगी, लेकिन मेयर ने विधायक को मोहलत देने से साफ मना कर दिया। विधायक मेयर के सामने हाथ जोड़ती रहीं लेकिन मेयर ने एक न सुनी और बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया।
टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिन पहले सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची की मौत के बाद से लोगों में आक्रोश फैल गया था। अफसरों को जब बच्ची की मौत की खबर लगी तो नगर निगम में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी हो गए। शुक्रवार को भी बुलडोजर नाले पर मौजूद अतिक्रमण को हटाने के लिए कई अफसर जेसीबी के साथ पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन करके बुला लिया।इसी दौरान मेयर प्रमिला पांडेय भी पहुंच गईं।
अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़ते हुए सात दिन की मोहलत मांगी तो मेयर ने साफ तौर पर मना कर दिया। मेयर ने विधायक से कहा, कि आप जाइए, आप के रहने से लोग दबाव बनाएंगे। मेयर ने कहा, मैं आपके हाथ जोड़ती हूं, लेकिन एक सेकंड का भी वक्त नहीं दूंगी। बच्ची की मौत का जिक्र करते हुए मेयर ने कहा, कार्रवाई तो होकर रहेगी। मेयर ने इसके बाद बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया। मेयर और विधायक के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा।